गुलाबपुरा। भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा की आज साधारण सभा की बैठक आहूत की गई ,जिसमें रतन लाल नाहर उपाध्यक्ष राजस्थान मध्य प्रांत एवं पूर्व रीजनल मंत्री महिला एवम बाल विकास उत्तर पश्चिम रीजन पूर्णा पारीक के आतिथ्य में एवं प्रातीय प्रभारी किशोर राजपाल की अध्यक्षता में 11 भामाशाहों का तिलक लगाकर ,औपरणा पहनाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सत्र 2020-21में हुए समस्त कार्यों का प्रतिवेदन अध्यक्ष महावीर सोनी ने प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष सम्पत व्यास ने सत्र 2019-20 व 2020-21 का वितिय लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।जिसका साधारण सभा द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया । तेरह नवीन सदस्यों का परिषद परिवार में स्वागत करते हुए शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम के पूर्व में महिलाओं,बच्चों एवं पुरुष वर्ग हेतु खेल प्रतियोगिताए भी आयोजित कराई गयी।इसके पश्चात चुनाव पर्यवेक्षक रतन लाल नाहर के सानिध्य में सत्र 2021-22 के लिए कार्यकारिणी का मनोनयन कर चुनाव संपादित कराये गये । जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सुधीर पारीक, सचिव पद पर अरूण जैन एवं वित्त सचिव पद पर राहुल काबरा का चयन हुआ। साधारण सभा में लगभग 102 सदस्य परिवार के साथ भोजरास शाखा के पदाधिकारी व पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रभारी किशौर राजपाल ने किया । वर्तमान कार्यकारिणी ने पिछले दो सत्रों में मिले सहयोग के लिए सभी सदस्य परिवारों,भामाशाहों,पत्रकारों का आभार प्रकट किया एवं नवीन कार्यकारिणी को इसी तरह सभी का सहयोग करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन पारिवारिक स्नेह भोज के साथ सम्पन्न हुआ।