भीलवाड़ा हलचल। शराब के नशे में अपने ही बच्चों से मारपीट कर रहे व्यक्ति ने बचाव में आये भतीजे के सिर में लट्ठ दे मारी। गंभीर रूप से घायल भतीजे ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना बीगोद थाने के कीरों की झोंपडिय़ा गांव की है।
बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने हलचल को बताया कि कीरों की झोंपडिय़ा निवासी हीरालाल कीर ने उदयपुर अस्पताल में पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी। वर्मा ने बताया कि हीरालाल कीर व उसका भतीजा सोनू कीर 25 बीती रात घर पर थे। इस दौरान सोनू के पास उसकी चाची का फोन आया कि उसका पति जगदीश कीर शरबा के नशे में बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है।
इसके चलते सोनू, परिवार के काका हीरालाल कीर के साथ जगदीश के घर पहुंचा, जहां जगदीश नशे की हालत में था। सोनू व हीरा लाल ने बीच-बचाव किया तो बोलचाल हो गई। जगदीश ने हीरालाल से धक्का-मुक्की करते हुये सोनू के सिर में लट्ठ दे मारी। इसके चलते सोनू घायल हो गया। उसे रात को ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से बुधवार सुबह सोनू को उदयपुर रैफर कर दिया गया, जहां महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान दोपहर में सोनू ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर बीगोद पुलिस उदयपुर गई, जहां हीरा लाल ने जगदीश के खिलाफ सोनू की हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।