भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा ऑटोमोबाइल्स व मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। कार्यकारिणी में सोहन लाल पानगडिय़ा संरक्षक, देवेन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष, ब्रजमोहन मंडोवरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश कर्णावत उपाध्यक्ष, गौरांग पटेल सचिव, आशीष अग्रवाल सह सचिव, नंदकिशोर पुरबिया कोषाध्यक्ष, राजेंद्र भदादा संगठन मंत्री, राजेश अग्रवाल प्रचार-प्रसार मंत्री, सुमित जागेटिया तकनीकी प्रभारी बनाए गए। सलाहकार सदस्य केदार लड्ढा, कैलाश मूंदड़ा, हेमंत कोठारी, संजय कोगटा, श्याम डाड व श्याम नंदवाना तथा कार्यकारिणी सदस्य केदार जागेटिया, मनोहर कोठारी, संजय मूंदड़ा, मोहम्मद हनीफ, मनीष सोनी, कमलेश लाठी, सुनील चौधरी, जितेन्द्र मारू, महेंद्र लोढ़ा, सुनील खमेसरा, सत्यनारायण बिड़ला व राजकुमार गदिया को बनाया गया है।