भीलवाड़ा हलचल। श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित द्वितीय भीलवाड़ा से खाटू धाम निशान पदयात्रा 22 फरवरी 2021 को प्रातः 6:00 बजे श्याम मंदिर सी सेक्टर शास्त्री नगर से रवाना होगी।
285 किलोमीटर की यह यात्रा भीलवाड़ा से रवाना होकर रायला विजयनगर बांदनवाड़ा, नसीराबाद किशनगढ़ सांभर रेनवाल होते हुए 5 मार्च 2021 को बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित करेंगी। मंडल के अध्यक्ष विवेक बेरीवाला ने बताया कि श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति विभिन्न धामिर्क एवं सामाजिक कार्य करती है जिसके अंतर्गत मई 2020 से श्री श्याम नाम लेखन पुस्तिकाओं का निशुल्क वितरण संपूर्ण भारत में शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत भारतवर्ष के समस्त श्यमप्रेमियो को पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। भक्तों द्वारा प्रत्येक पुस्तक में 8100 बार जय श्री श्याम का लेखन कर उन्हें मंडल कार्यालय में जमा कराएँगे। जिनको निशान पदयात्रा के दौरान दौरान बाबा के श्री चरणों में अर्पण किया जाएगा।