भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथी भीलवाड़ा में भी शनिवार को मौसम बदला और तेज गर्जना के बीच ओले गिरे और बारिश हुई। पटेल नगर में आकाशीय बिजली गिरने से सुरेश व्यास निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं आसपास के मकानों में विद्युत उपकरण भी चले गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई,लोग सहम उठे। बता दें कि भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन भी मौसम बदला रहा। मौसम बदल बदल रहा है। दोपहर बाद शाम करीब 4 बजे तेज बरसात के साथ ओले गिरे। कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान तेज गर्जना के साथ ही पटेल नगर में सेक्टर स्थित सुरेश शर्मा के निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे मकान पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई लेकिन आसपास के घरों में बिजली के मीटर जैसे कई उपकरण जल गए। गर्जना इतनी तेज थी कि लोग सहम उठे। उधर, बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गर्मी के बाद हल्की गुलाबी ठंड का भी एहसास होने लगा है। उधर मौसम विभाग ने अगले 2 दिन इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना जताई है।
बरसात से फसलों को नुकसान बिन मौसम की बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं समेत सभी फसलें कटने को तैयार है या काटकर सूखने को लिए रखी हुई है। बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अफीम की फसलों को भी इस बारिश से नुकसान हुआ है।
दो दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। कई क्षेत्रों में बारिश भी होगी।