boltBREAKING NEWS

भोपाल की गैंग ने दिया था कपड़ा कारोबारी के घर तीन करोड़ की चोरी को अंजाम, तीनों शातिर पुलिस शिकंजे में

भोपाल की गैंग ने दिया था कपड़ा कारोबारी के घर तीन करोड़ की चोरी को अंजाम, तीनों शातिर पुलिस शिकंजे में

भीलवाड़ा (हलचल) शहर के विजय सिंह पथिक नगर में एक कपड़ा कारोबारी के घर पिछले दिनों हुई तीन करोड़ की बड़ी चोरी का सुभाषनगर थाना पुलिस ने राज फास करते हुए अतंराज्यीय गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बतााते है कि इन बदमाशों पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धृ ने बताया कि विजय सिंह पथिक नगर निवासी दामोदर लड्डा ने चार सितंबर को सुभाषनगर थाने में एक रिपोर्ट दी कि तीन सितंबर की शाम 5 बजे वह परिवार सहित घर को ताला लगाकर फार्म हाउस पर गए थे। रात करीब 9 बजे जब फार्म हाउस से लौटे तो मकान के मैन गेट के साथ ही सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले, अलमारियों के दरवाजे भी टूटे हुए थे और समान बिखरा पड़ा था। सार संभाल करने पर 25 लाख रुपए कीमत के 3 किलो सोने और डायमंड ज्वैलरी, 6 किलो चांदी के बर्तनों के साथ ही 40 लाख रुपए गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस बड़ी चोरी की सूचना पर एएसपी विमल सिंह नेहरा, सीओ सिटी देशराज, सीओ सदर लक्ष्मणराम, आरपीएस प्रोबेशनल मेघा गोयल और सुभाषनगर थानाधिकारी जय सुल्तान के साथ ही जांच टीमों ने मौका देखा। वारदात का खुलासा करने के लिए गठित विशेष टीम ने वारदात स्थल के आस-पास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस लिए। इसके अलावा चारों और निकलने वाले रास्तों हाइवे और टोल टैक्स से फुटेज लेकर संदिज्ध वाहन को चिन्हित किय गया। इसके बाद सौ से अधिक स्थानों से एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए पूर्व में चालानशुदा अपराधियों का रिकार्ड प्राप्त किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि स्थानों पर पुलिस टीम ने कैंप कर वारदात में शामिल संदिज्ध वाहन की तलाश की। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के मामले में मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के एलआईजी 4 चूना भट्टी निवासी अनूप सिंह पुत्र भिन्गू नारायण सिंह राजपूत, गेंहू खेड़ा कोन्हार रोड भोपाल निवासी अमित सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह राजपूत और चूना भट्टी शाहपुरा भोपाल निवासी राकेश कुशवाह पुत्र विनोद कुशवाह को गिरफ्तार किया। 
पुलिस का कहना है कि ये तीनों बदमाश अंतराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना और सदस्य है। साथ ही इनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में चोरी और नकबजनी के अब तक पचास से ज्यादा प्रकरण दर्ज होने की बात सामने आई है। पुलिस ने यह भी बताया कि ये बदमाश हाईली प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं। इन पर पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में आरपीएस मेघा गोयल, सुभाषनगर थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह, ट्राफिक इंचार्ज राजपाल सिंह, साइबर सेल के एएसआई आशीष, सुभाषनगर थाने के एएसआई नरेश, मोतीराम, अनिरूद्धसिंह, जगराम, सतीश कुमार, सत्यनारायण, चंद्रपाल, दीपक, किशोर, भूपेंद्र, निहार, लोकेश, समय सिंह, अंकित व छोटूलाल व नरेश कुमार आदि शामिल थे। 

भोपाल की गैंग ने दिया था कपड़ा कारोबारी के घर तीन करोड़ की चोरी को अंजाम, तीनों शातिर पुलिस शिकंजे में