भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । वस्त्रनगरी में रविवार को किक्रेट वल्र्ड को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। खासकर युवा वर्ग घर में या जहां जगह मिली लाइव स्ट्रीमिंग पर मोबाइल में ही मैच देखते दिखाई दिए। वहीं छठ पूजा के दौरान भी क्रिकेट को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। शहर में वाटर वक्र्स में छठ पूजा के दौरान वहां बड़ी एलईटी लगाई गई, ताकि पूजा के दौरान वहां मौजूद लोग क्रिकेट का लुत्फ उठा सके। इसी तरह शहर के विभिन्न स्थानों पर व जहाजपुर में 200 इंच की एक एलईडी लगवाई गई, जिस पर लोगों ने मैच का आनंद लिया।