boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बड़ी कार्रवाई- मकान पर दबिश, 118 किलो डोडा-चूरा, 1 किलो अफीम व 33.50 लाख रुपये की नकदी जब्त

बड़ी कार्रवाई- मकान पर दबिश, 118 किलो डोडा-चूरा, 1 किलो अफीम व 33.50 लाख रुपये की नकदी जब्त

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गंगापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक मकान से 118 किलो 420 ग्राम डोडा-चूरा, एक किलो अफीम व 33 लाख 50 हजार रुपये की नकदी जब्त की है। यह मादक पदार्थ और नकदी पोटलां गांव के जाटों का मोहल्ला स्थित एक मकान से जब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में 62 साल के एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन को मुखबिर से सूचना मिली कि पोटलां में बड़ा मंदिर के पीछे जाटों का मोहल्ला में बद्रीलाल 62 पुत्र गोपीलाल जाट के मकान में अफीम डोडा-चूरा रखा है। सूचना विश्वसनीय होने से वे, एएसआई जेठमल, दीवान रामरतन, कांस्टेबल बजरंग, ओमप्रकाश, राजवीर, रवि कुमार, सुरेश व रेवतराम के साथ बद्रीलाल जाट के मकान के बाहर पहुंचे। जहां पोल में एक व्यक्ति बैठा मिला। पूछताछ में उसने खुद को बद्रीलाल जाट बताया। पुलिस ने नियमानुसार मकान की तलाशी शुरु की। इस दौरान मकान में बने कोठा की तलाश ली  तो उसमे सात प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिन्हें बाहर निकलवा कर चेक किया तो डोडा-चूरा भरा मिला। इसके बाद कमरे की तलाशी ली तो  अंदर छत पर लगे लोहे के कडे से एक रस्सी से स्टील की केतली लटकी मिली। उसमें अफीम थी। पुलिस ने तलाशी जारी रखते हुये वहां रखे लोहे के बेड के अंदर  500 , 200 और 100 रूपये के नोटो की गड्डियां मिली।  राशि की गिनती करने पर 33, 50,000 रुपये थे। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन किया तो 118 किलो 400 ग्राम और केतली सहित अफीम का वजन 1 किलो 400 ग्राम पाया गया।  इस प्रकार बद्रीलाल जाट द्वारा अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा एवं अफीम रखना धारा 08/15, 08/18 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर अफीम, डोडा-चूरा व नकदी जब्त कर ली। इस मामले की अग्रिम जांच रायपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत को दी गई। बता दें कि गंगापुर थाना प्रभारी ने यह कार्रवाई एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल व डीएसपी गंगापुर लाभूराम विश्नौई के निकटतम सुपरविजन में की।