boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

भीलवाड़ा में बड़ी वारदात- 40 लाख रुपये के माल सहित ट्रक लूटा, 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भीलवाड़ा में बड़ी वारदात- 40 लाख रुपये के माल सहित ट्रक लूटा, 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां सुखाडिय़ा सर्किल पर चार से पांच बदमाशों ने देवगढ़ से आ रहे ट्रक को  उसमें भरे 40 लाख रुपये कीमत के माल सहित लूट लिया। इससे पहले बदमाशों ने ट्रक के चालक व उसमें सवार लोगों से धक्का-मुक्की की ओर चालक को भगा दिया। लूट की इस वारदात को लेकर सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस लूटे गये वाहन व माल के साथ ही बदमाशों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। 
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, बी सेक्टर आरसी व्यास कॉलोनी निवासी कार्तिक पुत्र नरेंद्र जैन ने पुलिस को लूट की रिपोर्ट दी है। जैन ने रिपोर्ट में बताया कि वह जैन इन्वेस्ट मैनेजम्सर का काम करता है। 17 से 22 मई तक काम था। उसने नंदलाल कीर को माल ले जाने के ब्रीफ किया। उसने नरेंद्र गुर्जर की गाड़ी को परिवादी के पास भेजा। जैन ने इस गाड़ी में 40 लाख रुपये का केटरिंग माल, जिसमें 25 गैस सिलेंडर और अन्य साामन भरे थे। देवगढ़ में काम समाप्त होने पर उक्त माल पुन: गाड़ी में लोड़ कर चालक देवगढ़ से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। गाड़ी, भीलवाड़ा नहीं पहुंची तो कार्तिक ने केटरिंग के लड़कों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे, गाड़ी लेकर जैसे ही भीलवाड़ा में सुखाडिय़ा सर्किल के पास पहुंचे तो चार-पांच लोगों ने गाड़ी को रुकवा कर उन्हें जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर नीचे उतारा और चालक को भी भगा दिया। इसके बाद वे गाड़ी छीन कर ले गये। पुलिस ने जैन की रिपोर्ट पर लूट के अपराध का केस दर्ज कर लिया।  
उधर, इस बड़ी वारदात से पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने गाड़ी, लूटे गये माल और बदमाशों का पता लगाने के लिए वारदातस्थल के आस-पास और गाड़ी के भीलवाड़ा तक आने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। फिल्हाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।