सोपुरा पुष्पा लोढ़ा
भीलवाड़ा-लाडपुरा राजमार्ग पर बीगोद स्थित पावन धाम के नजदीक बाइक लोडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके भाई-बहन घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार तीन भाई बहन एक बाइक पर भोपाल सागर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नंदराय लौट रहे थे। इसी दौरान भीलवाड़ा-लाडपुरा राजमार्ग पर बीगोद स्थित पावन धाम के नजदीक बाइक लोडर से टकरा गई। हादसे में कृष उर्फ किशन (18) पुत्र प्रकाश सोनी व उसकी बहन शिवानी (20) और भाई नैन सोनी (12) निवासी नंदराय गंभीर घायल हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर भीलवाड़ा रेफर किया गया। रास्ते में कृष उर्फ किशन की मौत हो गई। पुलिस ने शव का मांडलगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।