आसींद मंजूर। आसीन्द थाना क्षेत्र के मरेवडा बख्ता का खेड़ा सड़क मार्ग पर मरेवडा निवासी एक युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था कि सामने से आ रही डेयरी की पिकअप ने टक्कर मार दी जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों की भीड़ जमा हो गई / दौलतगढ़ चौकी प्रभारी श्रवण कुमार विश्नोई को इसकी जानकारी दी / वहीं घायल को आसीन्द सीएचसी लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया वही परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तथा पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है