भीलवाड़ा हलचल। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में नला का माताजी क्षेत्र में घटित हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
बिजौलियां पुलिस ने हलचल को बताया कि बिजौलियां निवासी विकास (36) पुत्र मोहनसिंह चौहान रविवार को बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान नला का माताजी क्षेत्र में वह हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में विकास की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। वास्तविकता परिजनों से रिपोर्ट मिलने पर ही सामने आयेगी।