सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर कस्बे के पास गुरुवार रात को एक डीजे की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, टक्कर के बाद डीजे सड़क किनारे पलटी खा गया, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | चौकी प्रभारी नन्दराम गुर्जर ने बताया कि गुरुवार रात को सवाईपुर ढ़ेलाणा के मध्य एक डीजे ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक का नाम तहनाल, शाहपुरा निवासी रामजस गाडरी बताया जा रहा | गंभीर घायल को एम्बुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया | टक्कर मारने के बाद डीजे की गाड़ी सड़क किनारे पलटी खा गई ||