boltBREAKING NEWS

जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, बैवाण की शोभायात्रा निकाली

जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, बैवाण की शोभायात्रा निकाली

पीपलूंद/शाहपुरा (दुर्गेश रेगर) क्षेत्र के पचानपुरा गांव मे रेगर समाज के द्वारा बाबा रामदेव महाराज का जन्मोत्सव भादवा बीज के अवसर पर बाबा रामदेव के बेवाण की शोभायात्रा निकालकर बाबा रामदेव का जन्मोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया। शोभायात्रा की शुरूआत मंदिर के पुजारी रामलाल के द्वारा पूजा आरती अर्चना कर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार जाडोटिया ने बाबा रामदेव के जयघोष के साथ शोभायात्रा को रवाना किया। 
शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर ढोक दर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने बाबा रामदेव जी से प्रार्थना कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामनाएं की। 
इस दौरान चेतन कुमार, करण रेगर, भागचंद, मनोहर, रमेश चंद्र व ग्रामवासियों सहित रेगर समाज के इत्यादि लोग मौजूद रहे।