भीलवाड़ा (हलचल)। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर आज अमन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से महिलाओं को कंबल वितरण किए। हमीद रंगरेज ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब वर्धा महिलाओं को कंबल दिए गए सभी महिलाओं ने सभी को दुआएं दी इस प्रोग्राम में रऊफ नागोरी जाकिर खान पठान किंग खान तौकीर मंसूरी बाबू भाई शाखा मूसा भाई आदि लोग मौजूद थे।