boltBREAKING NEWS

ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

उदयपुर। समग्र शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बडग़ांव ब्लॉक स्तरीय सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर व समाजसेवी डॉ. दिव्यानी कटारा ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ हर विकट परिस्थिति का सामना कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। शिविर प्रभारी भगवत सिंह झाला व नरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों व मेहमानों का स्वागत किया। उदयपुर पेट्रो पुलिस टीम से कंचन व भावना ने आत्मरक्षा की तकनीक व बचाव के बारे में बताया। दक्ष प्रशिक्षक विनीता जरेडा, रेणु शर्मा, बिंदु कोठारी, देव सोनी, लता गहलोत, स्नेहलता मेहता ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रभारी झाला ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा की। सह प्रभारी विजय साहू ने सबका आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से 78 शिक्षिकाओं ने भाग लिया।