boltBREAKING NEWS

रक्तदान शिविर का आयोजन, 958 रक्तदाताओं किया रक्तदान

रक्तदान शिविर का आयोजन, 958 रक्तदाताओं किया रक्तदान

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- समूचे मेवाड़ अंचल की आस्था के प्रमुख धाम कोटडी श्याम दरबार में जलझूलन महोत्सव के 11 दिवसीय आयोजन का आगाज रविवार को 958 यूनिट रक्तदान शिविर के साथ हुआ | रविवार सुबह भगवान कोटडी श्याम का अभिषेक हुआ, उसके बाद विद्धवान पंडितों ने पुरुषोत्तम सहस्त्रनाम यज्ञ में 1100 आहुतिया लगाई, सुबह 9 बजे से दूर दराज से कोटड़ी श्याम मन्दिर में भक्तो के पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा । श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट व सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा भक्तो में रक्तदान की होड़ दिखी कोटड़ी श्याम के जयकारों के साथ भक्त एक-दूसरे भक्तो का हौसला बढ़ाते हुये रक्तदान करते रहे, भक्तो ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया, जिससे दिन भर मैला लगा रहा । जयपुर एसएमएस अस्पताल, रामस्नेही चिकित्सालय, भीलवाड़ा ब्लड बैंक, केशव ब्लड सेंटर की टीमें रक्त संग्रह करने पहुची, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सोमानी, कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर के ट्रस्ट सुदर्शन गाड़ोदिया सहित पदाधिकारियों ने सुबह चारभुजानाथ की छवि के समक्ष पूजा अर्चना करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया | संस्था के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में कुल 958 यूनिट रक्तदान हुआ, कोटडी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने भी रक्तदान कर युवा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उदयपुर, मर्मी माता धाम, सुवाणा सहित कई स्थानों से युवाओ की टीमें रक्तदान करने पहुची, मन्दिर ट्रस्ट, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित कस्बे एव क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा रक्तवीरो का हौसलाअफजाई करते नजर आए, रक्तदान करने वाले लोगो के लिए, इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के मनीष चेचानी ने 93 वी बार व 55 वर्षीय रामचन्द्र मूंदड़ा ने 69 वी बार रक्तदान किया, वही 200 से अधिक युवाओ ने पहली बार एव कई जोड़ो एव पिता पुत्र ने रक्तदान किया | शिविर में सांगानेर, पुरावतो का आकोला, उदलियास, कोदूकोटा, रिछडा, बड़ा महुआ, सिदडियास, रीठ, कोदिया, कोटडी, बिरधोल, बन का खेड़ा बड़ला , रोपा, पारोली, कांटी , छापडेल, कोठाज, मंशा रेड़वास, हजीवास, सगतपुरिया, सोडियास, सवाईपुर, ढ़ेलाणा, आकोला, खजीना, सातोला का खेड़ा सहित अन्य कई गांवो युवाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया | प्रातः 10:00 बजे रक्तदान शिविर की शुरुआत चारभुजा नाथ की तस्वीर पर दीप प्रचलित व माल्यार्पण कर की । कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे कार्यकर्ताओं व पत्रकारों तथा मंदिर ट्रस्ट को संस्था की तरफ से ठाकुर जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया ||