boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

दुर्लभ रक्त समूह के रक्तवीरों ने दिखाया रक्तदान का जज्बा 

 दुर्लभ रक्त समूह के रक्तवीरों ने दिखाया रक्तदान का जज्बा 

आकोला (रमेश चंद्र डाड) सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम रक्त करे रोगी का इंतजार की प्रेरणा से दुर्लभ रक्त समूह के 15 युवाओ ने रक्तदान कर रक्त के लिए भटक रहे परिजनों एवं रोगियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि अलग अलग रोगियों के लिए दुर्लभ रक्त समूह ए नेगेटीव की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक में उपलब्धता नही होने पर संस्थान से जुड़े रक्तदाताओ से संपर्क करने पर रक्तदाताओ ने भीषण गर्मी में में भी जीवनदान का जज़्बा लेकर ब्लड बैंक पहुच रक्तदान किया । महिला रोगी के लिए ओ नेगेटीव प्लेटलेट्स की आवश्यकता होने पर रक्तदाताओ ने रात्रि 10 बजे रक्तदान कर मानव सेवा का  अनुकरणीय उदाहरण पेश किया ।

रक्तदाता अजय भट्ट, हरि गुजर, लादूसिंह , भारत डागर, नितिन मेवाड़ा, दीपक अग्रवाल , लोकेश शर्मा , पारसमल गुर्जर, नीलेश वैष्णव, दीपक मित्तल, राजेश पंवार , रूपेश चौहान, रविंद्र जांगिड़  , अभय जैन, शंकर गाडरी ने दुर्लभ रक्त समूह  ए नेगेटीव एवं ओ नेगेटीव एवं फ्रेश ब्लड रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प लिया । फॉउंडेशन कि ओर से सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया गया ।