भीलवाड़ा (हलचल)। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में चल रही कशमकश के बीच होम क्वारंटाइन किए गए लादूलाल पीतलिया को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
पीतलिया के होम क्वारंटाइन होने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं वहीं कांग्रेस को क्षणिक राहत मिली है। अब देखना यह है कि गंगापुर में मंगलवार को भाजपा की ओर से प्रस्तावित जनसभा को पीतलिया संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने वाले थे, उसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं।
उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लादूलाल पीतलिया को बाहर से आना बताकर 15 दिन (19 अप्रैल तक) के लिए होम क्वारंटाइन का नोटिस दिया गया है। इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि पीतलिया बाहर गए ही नहीं और उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया। उन्होंने इसे राजनीतिक षडय़ंत्र बताया है।