मीट लेने गये युवक के सिर में ईंट मारी, केस दर्ज

मीट लेने गये युवक के सिर में ईंट मारी, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायला कस्बे में मीट व्यवसायी ने ग्राहक युवक के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इसे लेकर रायला पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि कुम्हार मोहल्ला रायला निवासी शुभम पुत्र घनश्याम रायला में ही प्रहलाद खटीक की दुकान पर मीट लेने गया। जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके चलते प्रहलाद ने शुभम के सिर में ईंट से हमला कर दिया। इसके चलते वह चोटिल हो गया। पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 

Next Story