सवाईपुर सांवर वैष्णव । भीलवाड़ा में पुलिस का खौफ खत्म से हो चुका है। ये ही वजह है, जिससे कि बदमाश बेखौफ होकर आये दिन चोरी तो कभी लूट, हमले और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही बेखौफ बदमाशों ने बीती देर रात तेज बारिश और अंधड़ के बीच बड़लियास में कैंपर वाहन से बांधकर सर्राफा शॉप का शटर तोड़ दिया और शॉप से गहने रखी तिजोरी बाहर निकाल ली, गनीमत रही कि व्यापारी की नींद खुल गई और उसने बदमाशों को ललकारते हुये उन पर छत से कुर्सी फैंकी। घबराये बदमाश, इस व्यापारी पर पत्थर फैंकते हुये कैंपर लेकर फरार हो गये। इसके चलते एक बड़ी वारदात टल गई। उधर, इस वारदात को लेकर बड़लियास के व्यापारी और बाशिंदे दहशत में हैं।
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि बड़लियास निवासी प्रहलाद पुत्र जमनालाल सुनार की ज्वेलर्स शॉप पर कैंपर सवार बदमाश आये। इन बदमाशों ने सर्राफा शॉप का शटर कैंपर के बांध कर तोड़ दिया। तब रात के लगभग दो बजे थे। इस दौरान बारिश और तेज अंधड़ चल रहा था। इस बीच, बदमाशों ने सर्राफा शॉप में प्रवेश कर वहां तीन से चार तोला सोने व दो-तीन किलो चांदी के जेवर और वहां रखी तिजोरी को ये बदमाश बाहर निकाल लाये। बदमाश, चुराये गये गहने और तिजोरी को कैंपर में रखने ही वाले थे कि तभी सर्राफा व्यापारी प्रहलार सुनार की नींद खुल गई। सुनार ने बदमाशों को ललकारते हुए छत से उन पर कुर्सी फेंकी और पुलिस को सूचना दी। इसके चलते बदमाशों ने भी सर्राफा व्यापारी पर पत्थर फैंके। इसके बाद ये बदमाश कैंपर में सवार होकर भाग निकले।
उधर, वारदात की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई और वे भागने में सफल रहे। इस वारदात को लेकर कस्बे के बाशिंदे और व्यापारी सहमे हुये हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले बदमाशों ने हथियारों के दम पर व्यापारी प्रहलाद के पिता जमनालाल के घर में डकैती डालकर उन्हें बंधक बनाने के बाद करीब सवा करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिये थे। हांलाकि पुलिस ने बाद में वारदात का खुलासा कर दिया था।