बागोर
अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर लंबे समय से बागोर पंचायत क्षेत्र की सरकारी बिला नाम चारागाह आबादी भूमि पर लोगों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण किए जाने की शिकायत होने के बाद प्रशासन चैता
जानकारी के अनुसार बागोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों द्वारा सरकारी चारागाह बिला नाम एवं पंचायती आबादी भूमि पर लोगों ने पक्के निर्माण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों सहित गत दिनों मांडल विधायक कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को लिखित में दी गई रिपोर्ट के बाद मांडल ब्लॉक स्तरीय प्रशासन की एक टीम मांडल एसडीएम हुकमीचंद एवं तहसीलदार मदन लाल परमार के नेतृत्व में बागोर कस्बे के धर्म तालाब में पहुंची जहां पंचायत द्वारा बाईपास का निर्माण बस स्टैंड के आवागमन के लिए किया गया जिस पर तालाब के शेष बेटे की जमीन पर लोगों ने पक्के निर्माण कर दिए जिस पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया अधिकारियों ने बताया कि बागोर क्षेत्र में आने वाले समय में विकास के लिए सरकारी भूमि को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है इस कारण शेष अतिक्रमण को भी हटाने की मुहिम जारी रहेगी इस कार्रवाई के दौरान बागोर एसएचओ मोतीलाल राइका जाप्ते के साथ एवं पंचायत सचिव नायब तहसीलदार के साथ पटवार हल्का टीम मौजूद रही ।अतिक्रमण निर्माण की कार्रवाई मैं बुलडोजर चलने की खबर ग्रामीणों की लगी तो बड़ी संख्या में लोग धर्म तालाब की पाल पर देखने के लिए पहुंचे