भीलवाड़ा हलचल।राजीव गाॅधी सफाई मजदूर कांग्रेस भीलवाडा के जिलाध्यक्ष राजू केशर सिंह चन्नाल व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश मल्हौत्रा चन्नाल ने बताया कि श्री बूटा सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ साथ कांग्रेस पार्टी में केबिनेट मंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल आदि पदो पर रहकर कांग्रेस पार्टी को अग्रसर करने में इनका बहुत बडा योगदान रहा ।
बूटा सिंह वाल्मीकि समाज के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने वाल्मिकी समाज को आगे बढाने में सहयोग किया इनके द्वारा किये काम को सदैव आमजन एवं समाज याद करेगी। बूटासिंह का चले जाना वाल्मिकी समाज के लिए बहुत बडी क्षति है।
इस श्रद्वाजंली कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बाबूलाल पंडित, राजेश गहलोत, संजय चन्नाल, मनोहर कोटियाणा, मुरली गोरण, सुरेश लोट, श्याम चन्नाल, सुरेन्द्र गांवरी, नितेश नकवाल, कमलेश, कालु, प्रधुमन, आदि मौजूद थे ।