केले में वर्मोवेन्ट मेडिसिन डालकर लम्पी रोग से बचाव हेतु गायों को खिलाया

केले में वर्मोवेन्ट मेडिसिन डालकर लम्पी रोग से बचाव हेतु गायों को खिलाया
X

भीलवाड़ा । यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे पखवाड़े के तत्वाधान सेवा एवं समर्पण के तहत गायों में चल रही महामारी के बचाव हेतु वार्ड नंबर 43 में सालासर बालाजी से शुरुआत कर भाजपा महिला मंडल के सहयोग से ढाई सौ लम्पी रोग से ग्रसित गायों एवं सामान्य गायों को मेडिसिन युक्त केले खिलाए ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में गायों को दवा वितरण करने के साथ ही कोरोना टीके लगवाने के प्रति क्षेत्रवासियों को प्रेरित कर उन्हें शीघ्र कोरोना के टीके लगवाने का आग्रह किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महामारी के रूप में चल रहा लम्पी रोग से बचाव हेतु आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने गायों को मेडिसिन खिलाकर उनको लम्पी रोग से बचाव के लिए शुरुआत की।

इस अवसर पर कैलाश जीनगर, भवानी शंकर दुदानी, पार्षद दौलत माली, सुरेश छाजेड़, किरण सालवी, यश चतुर्वेदी, प्रकाश सरगरा, महिला मोर्चा से मंजू पालीवाल, मंजू पंचोली इंदु बंसल, आशा नुवाल रोमा लखवानी ,निशा जैन नेहा नागर ,अंजलि हमनानी ,जया लुदानी उपस्थित थे।

Next Story