निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सेवाभावी एवं लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में नगर के वरिष्ठजन, प्रबुद्घजन एवं व्यवसायीगण, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का तूफानी जनसंपर्क जारी है।
इसी क्रम में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य बाजार चित्तौड़ी दरवाजा, नवाबगंज, विजय चौक, उदयपुर रोड़, चन्दन चौक, नया बाजार, लखारा गली, राजेन्द्र चौक, जैन मंदिर सहित आस पास के क्षेत्र में दुकानदारों, व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क कर पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर विजयी बनाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के पक्ष में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमेश तोतला के संयोजन में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, विस्तारक अभिराज पाण्डे, डॉ. जे. एम. जैन, राधेश्याम जोशी, चांदमल सोनी, मनोहर लाल चौधरी, प्रकाश चंद्र धींग, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, चंद्र मोहन गुप्ता, गोविन्द सोनी, गणपत किरोड़ीवाल, जगदीश खण्डेलवाल, विरेश चपलोत, मनोज शर्मा, लोकेश लड्ढ़ा, जगदीश राजोरा, किशोर चिमनानी, नानालाल भूतड़ा, सुरेश कुदाल, भजन जिज्ञासु, निर्मल रांका, नगर मंडल उपाध्यक्ष गोपाल पंचौली, पार्षद जगदीश माली, अनिल पगारिया, पुष्कर सोनी, भारत खेरोदिया, सतिश बाबेल, हीरा लालवानी, लोकेश अग्रवाल, रितेश नाहर, रजनीश गोठवाल, धर्मपाल जाट, विक्की जेतावत, मनोज माली, संजय सुराणा एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, चिराग मंत्री, सन्नी ओटवाली, कमल रावत, विनोद सोनी, लक्ष्मीनारायण कुमावत, भावेश बम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नगर के वरिष्ठजनों, प्रबुद्घजनों एवं व्यवसायीगणों के साथ व्यापारियों से परिवार एवं ईष्ट मित्रों द्वारा भाजपा के पक्ष में 25 नवम्बर को मतदान कर अपना अमूल्य समर्थन देने की अपील की।