ट्रेलर के पीछे घूसी कार, युवती की मौत, चार अन्य घायल

ट्रेलर के पीछे घूसी कार, युवती की मौत, चार अन्य घायल
X


चितौड़गढ़। खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार उसमें जा घुसी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। पूरा परिवार एमपी का रहने वाला है।  27 मई को खाटू श्याम के दर्शन कर एक परिवार एमपी अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ था। शनिवार तड़के उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर पुराने टोल नाका रिठोला के पास आगे चल रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही कार उसके पीछे जा घुसी। हादसा होतेे ही ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगिरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को कार से बाहर निकाल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना में रायपुरा, पेटलावद, मध्यप्रदेश निवासी गीतांजलि पुत्री हीरालाल सोलंकी की मौत हो गई। वहीं हीरालाल पुत्र रामलाल सोलंकी, भागवंती पत्नी हीरालाल, अभिषेक पुत्र हीरालाल व चालक विकास घायल हो गए। अभिषेक की हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय मंे जारी है।
 

Next Story