जयपुर। मुहाना इलाके में स्थित मैरिज गार्डन से चोर नकदी भरा बैग पार कर ले गया। गार्डन में मौजूद लोगों ने एक संदिग्ध को पकडक़र पुलिस के हवाले किया है। पुलिस नकदी भरा बैग चुराकर ले गए बदमाश की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हींदा की मोरी रामगंज निवासी देवेन्द्र अजमेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 फरवरी को उसकी बेटी के आशीवार्द समारोह का कार्यक्रम मुहाना मण्डी स्थित वरसाना पैलेस में चल रहा था। रात करीब 10 बजे गु्रप फोटो खिंचवाने के दौरान उसने हाथ में लगा बैग पास ही कुर्सी पर रख दिया।
तभी मौका पाकर दो लडक़ों ने बैग चोरी कर लिया। बैग चोरी कर एक बदमाश भाग निकाला, लेकिन साथी संदिग्ध को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पिटाई कर संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि बैग में 1 लाख 25 हजार रुपए रखे थे।