उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं एसपी विकास शर्मा ने आगामी दिनों में आने वाले पर्व-त्यौहारों को देखते हुए बुधवार को जिला परिषद सभागार में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं समारोह आयोजकों की विशेष बैठक लेकर चर्चा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में माह मार्च में 23 मार्च को चेटीचंड, हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा, 24 मार्च को गणगौर पर निकालने वाली शोभायात्रा, 30 मार्च को रामनवमी आदि पर्वों पर होने वाले विविध आयोजनों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजकों, संगठनों के प्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कलेक्टर-एसपी ने आयोजकों से चर्चा कर कार्यक्रमों की रूपरेखा, रूट, आयोजन स्थल, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, जनसमूह की अनुमानित संख्या आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम सभी प्रतिनिधियों को त्यौहारों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्यौहार खुशी के पर्व होते हैं, उदयपुर में शांति एवं सौहार्द की ऐतिहासिक परंपरा रही है और हमें इसे कायम रखना है। उन्होंने सभी से सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की। कलेक्टर ने यह भी बताया कि गत दिनों जी-20 प्रथम शेरपा सम्मेलन के सफल आयोजन के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री ने उदयपुर प्रशासन की सराहना की है और वे उम्मीद करते हैं कि जी-20 की दूसरी बैठक में भी आमजन का ऐसे ही सहयोग मिलेगा। उन्होंने इस मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि जी-20 बैठक में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए शहरवासी भी आगे आवें और अपने-अपने क्षेत्र में सजावट करते हुए अतिथियों का स्वागत करें।
एसपी विकास शर्मा ने कहा कि विश्व पटल पर उदयपुर का नाम पर्यटन के लिए विख्यात है एवं पुलिस को जिले में शांति कायम रखने में आमजन का हर मौके पर पूरा सहयोग मिल रहा है जिसके लिए पुलिस विभाग आमजन का आभारी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर की प्रतिष्ठा हम सबके हाथ में है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस की ओर से त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इस दौरान बैठक में आए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं आयोजकों ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में एडीएम सिटी प्रभा गौतम, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, जिले के कई पुलिस वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, शहर के प्रबुद्धजन और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजक आदि उपस्थित रहे।
विदेशी मेहमानों को भी दिखावें सांस्कृतिक गौरव: कलक्टर
बैठक दौरान कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि आगामी 21 से 23 मार्च में जी-20 की वित्तीय कार्य समूह की बैठक प्रस्तावित है और इस अवधि में हमारे पर्व त्यौहार भी आएंगे। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम अपने पर्व त्यौहारों के दौरान प्रेम व भाईचारे के साथ सांस्कृतिक गौरव का भी दर्शन विदेशी मेहमानों के समक्ष करें। उन्होंने कहा कि उदयपुर एक पर्यटन सिटी है और हमारी संपूर्ण अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही आधारित है, ऐसे में हमारी थोड़ी सी असावधानी से हमारा पर्यटन व व्यवसाय प्रभावित होता है।
कार्यक्रम समापन भी रखें सतर्कता:
बैठक में कलक्टर ने कार्यक्रम समाप्ति के दौरान लोगों के बिखरने की स्थिति में भी विशेष सतर्कता बरतने और कार्यक्रम स्थल पर आने और वापस लौटने के दौरान वाहनों की गति को न्यूनतम रखते हुए दुर्घटनाओं को टालने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान व्यवस्थाएं तो हम सबको मिलकर ही संभालनी है, पुलिस व प्रशासन आपके सहयोग के लिए हर जगह तत्पर रहेगा।
किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसका ध्यान रखें: एसपी
बैठक को संबोधित करते हुए एसपी विकास शर्मा ने कहा कि सभी प्रकार के आयोजन दौरान आयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि झंडे, बैनर इत्यादि बांधते वक्त बिजली के पोल इत्यादि को मुक्त रखें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने पूरे उत्साह से अपने पर्व-त्यौहारों को मनाने की बात कही और बताया कि ट्रेफिक मैनेजमेंट व व्हीकल पार्किंग में सहयोग करं वही आप हम हर स्थान पर वॉलियंटर्स के साथ खड़े रहे और आयोजन में शरीक होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करें।