boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

5 दिन में 421 लोगों का चालान, 1,04,200 जुर्माना वसूल

5 दिन में 421 लोगों का चालान, 1,04,200 जुर्माना वसूल

चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के के शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जिले में समस्त उपखंड अधिकारियों, शहर में नियुक्त पाँचों मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के समस्त थानों द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा ने 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों के विरुद्ध चालान कर कुल 4800 रुपए जुर्माना राशि वसूल की, ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने 5 अप्रैल को 31 चालान बना कर 5900 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की, ड्यूटी मजिस्ट्रेट यूआईटी सचिव सी डी चारण ने 19 लोगों के खिलाफ चालान कर 3700 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की, ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने 5 अप्रैल को 7 लोगों के चालान कर 3500 रुपए का जुर्माना वसूल किया, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार शिव सिंह शेखावत ने कुल 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान कर 2000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।  
पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार 5 अप्रैल को पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने सहित अन्य शीर्षकों में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कुल 199 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इधर जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों द्वारा भी खिलाफ मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने आदि समस्त शीर्षकों में 1 से 5 अप्रैल तक 421 लोगों के खिलाफ चालान काट कर 1,04,200 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।