भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। योग गुरू स्वामी रामदेव के तीन दिवसीय योग शिविर के पहले दिन के शिविर का लगातार बरसात के कारण स्थान परिवर्तन किया गया है। शनिवार का योग शिविर अब सुबह 5 से 7.30 बजे तक हेड पोस्ट ऑफिस के पास स्थित शांति भवन में होगा। योग शिविर के कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद सोडाणी ने बताया कि 27 मई को शांति भवन में दूसरी मंजिल पर रखा गया है। इस दौरान शांति भवन में ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। पूर्व में योग शिविर तेरापंथ नगर के पास आदित्य विहार में होना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैदान में पानी भरने के कारण पहले दिन के योग शिविर का स्थान परिवर्तन किया गया है।