चित्तौड़गढ़ जिला कारागाह में  बैरक में मोबाइल मिलने से हडकम्प

चित्तौड़गढ़ जिला कारागाह में  बैरक में  मोबाइल मिलने से हडकम्प
X

चित्तौड़गढ़   जिला कारागाह में    बंदियों के बैरक में   दो मोबाइल मिलने से हडकम्प मच गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।चित्तौड़गढ़ जेल में जेल प्रशासन ने आधी रात को बैरक में पहुंच तलाशी ली। उसी समय एक बंदी मोबाइल पर बात करता हुआ मिल गया। इस पर जेल प्रशासन ने मोबाइल जब्त कर लिए।

जेल प्रहरी विश्वेंद्र सिंह जाट ने जिला जेल के कारापाल विकास बागोरिया की ओर से एक रिपोर्ट कोतवाली में दी है। इसमें बताया कि सोमवार रात अधीक्षक ने जेल के बैरक नंबर 4 में तलाशी ली। इस दौरान विचाराधीन बंदी जिला जोधपुर के लूणी निवासी एवं विचाराधीन बंदी छताराम पुत्र हड़मानाराम पटेल के पास मोबाइल मिला। इस मोबाइल में सिम भी लगी हुई थी।

विचाराधीन बंदी जोधपुर के ही लूणी निवासी मोहनराम पुत्र चेनाराम गोदारा से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा गया था। उसके पास दो मोबाइल मिले। दोनों फोन को जब्त कर कोतवाली में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रहलाद सिंह को सौंपी है।

Next Story