boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

बड़ा मंदिर में भक्तो द्वारा छप्पन भोग का आयोजन

बड़ा मंदिर में भक्तो द्वारा छप्पन भोग का आयोजन

 भीलवाड़ा।  श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजाजी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में भगवान चारभुजानाथ के समस्त भक्तो द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया। छप्पन भोग के दौरान भगवान चारभुजा नाथ की भक्ति का रंग भी छाया रहा। छप्पन भोग के बाद महाआरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। इससे पुर्व शनिवार सायंकाल पंडित भंवर वैष्णव द्वारा शनि महाराज की कथा का संगीतमय वाचन किया गया।। पुजारी भीमशंकर, जगदीश, प्रदीप एवं अजय पाराशर ने बताया कि चारभुजा बड़ा मंदिर भीलवाड़ा में ग्यारस के उपलक्ष्य में रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्याम म्यूजिकल भीलवाड़ा के गायक राकेश कुमार सेन एवं पुष्कर सेन ने भजन गाकर भक्तों को मंत्र मुक्त एवं नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान भगवान चारभुजा नाथ के जयकारे गूंजते रहे तो माहौल भक्तिपूर्ण हो गया एवं उपस्थित भक्तगण भी नृत्य करने लगे। छप्पन भोग के आयोजन को सफल बनाने में गोपाल सोमानी, पवन मालीवाल, गोरव कसारा, सुरेश नागौरी, शिव प्रकाश राठी, सुरेश तम्बोली सहित कई भक्तो का विशेष सहयोग रहा।