भीलवाड़ा । श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी टंकी के बालाजी मंदिर स्थल पर छप्पन भोग एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
संरक्षक शांति लाल जी डाड ने बताया कि सुंदर गोवर्धन झांकी के साथ बालाजी को 56 भोग लगाया गया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सुंदर फूलों की रंगोली सजाई गई। सभी भक्तों ने सुंदर भजनो के आनंद के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान संरक्षक शांति लाल जी डाड, अध्यक्ष हरीश पोरवाल एवं मंत्री नारायण लाहोटी, महिला अध्यक्ष सुधा चांडक एवं मंत्री अमिता मुंदड़ा एवं अनिता सोमानी आदि का सहयोग रहा।