boltBREAKING NEWS

चारभुजा नाथ को लगाया छप्पन भोग, 88 ग्राम सोने के आभूषण भेंट

चारभुजा नाथ को लगाया छप्पन भोग, 88 ग्राम सोने के आभूषण भेंट

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम कोटड़ी चारभुजा नाथ को छप्पन भोग लगाया गया। वही एक भक्त के द्वारा 88 ग्राम सोने की आभूषण भी भेंट किए गए। कोटड़ी चारभुजा नाथ को दोपहर 1:15 बजे छप्पन भोग की झांकी से सजाया गया, इसके बाद महा आरती कर छप्पन भोग भक्तों को वितरण किया गया। एक भक्त के द्वारा कोटड़ी चारभुजा नाथ को 88 ग्राम सोने का हार व मुछ भेंट की गई।