भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से 20 नवंबर को हमीरगढ़ रोड स्थित विरक्त आश्रम रामधाम में गोपाष्टमी परंपरागत ढंग से मनाई जाएगी। इस मौके पर प्रातः 10:30 बजे गायों के लिए छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। दोपहर 11:30 बजे गो ग्वाल पूजन होगा। छप्पन भोग की सब्जी में लौकी, मूली, पालक, मेथी, तरोई, गवार फली, ककड़ी, कद्दू, गोभी, फूल, परमल, टीन्सी, सरसों, आंवला, हल्दी, आलू शामिल है। लड्डू में आटा लड्डू, जो लड्डू, बाजरा लड्डू, तिल लड्डू, अजवाइन लड्डू , मेथी लड्डू, ज्वार लड्डू, मक्की लड्डू, खोपरा लड्डू आदि शामिल है। लापसी में जो, गेहूं, बाजरा, मक्की, ज्वार शामिल है। फल में केले, सेब, चीकू, अनार, पपीता, अमरूद एवं खल में सरसों, मूंगफली, कपास, तिल्ली व बाटे में जौ, मक्की, गेंहू, ज्वार, बाजरा शामिल है। सूखे मेवा में काजू, पिस्ता, बादाम, अखरोट, खजूर, मिश्री एवं मिठाई 6 प्रकार की शामिल है। कार्यक्रम में गोपाष्टमी पर गौशाला को सजाया जाएगा। बैलों की सजावट की जाएगी। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच गायों की पूजा की जाएगी। कार्यक्रम का प्रभारी गोपाल अग्रवाल डीडी वन को बनाया गया। तैयारी में ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल, राकेश सिंहल, नवरतन पारीक, संजय गुप्ता, सुभाष बिरला, राजेंद्र पारीक, सुशील शुक्ला आदि जुटे हुए हैं।