चित्तौड़गढ़ (हलचल)। जिला कलक्टर केके शर्मा के निर्देशन में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जिले में प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जा रहा है। मंगलवार को प्राप्त जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों एवं छह माह से अधिक लंबित प्रकरणों के निस्तारण के मामले में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है। इस हेतु जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को बधाई दी है। प्रथम आने की जानकारी मुख्य सचिव की मंगलवार को आयोजित हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त हुई। वीसी में जिला कलक्टर के के शर्मा, एडीएम रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीसी में मुख्य सचिव ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए वीसी में मौजूद समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।