भीलवाड़ा (हलचल)। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा व मंजू पोखरना के सानिध्य में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नववर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा एकम को मनाया जाएगा। इस मौके पर सूचना केंद्र चौराहा व कुंभा सर्किल पर परिंडे वितरित किए जाएंगे।
बैठक में पूर्वी ब्लॉक के त्रिलोक भारद्वाज, दिनेश शर्मा, भरत व्यास, रियाज पठान, विनोद कसारा, मुकेश नराणीवाल, पुष्पा मेहता, योगेश सोनी, अर्चना सोनी, सुनिता गांधी, सुरेन्द्र पारीक, नरेश काबरा, शाहिद मोहम्मद, देवेन्द्र द्विवेदी, दिनेश बसीटा, हिमांशु उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन दुर्गेश पानेरी ने किया।