boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

स्विमिंग पुल मे गिरा  सिवेट कैट बिज्जू कोतुहल का विषय बना

स्विमिंग पुल मे गिरा  सिवेट कैट बिज्जू कोतुहल का विषय बना

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) शहर के समीप राधेनगर के पास बने फार्म हाउस के स्विमिंग पुल मे गिरा  सिवेट कैट बिज्जू कोतुहल का विषय बन गया ।वन्य जीव रक्षक कुलदीपसिंह ने बताया की जंगल कम होने खेतो के पास बनी कोलोनीयों जंगली जीव मिलना आमबात है ।आज हमें सुचना मिली की एक वन्यजीव बड़ी हरणी के समीप राधे नगर के पास बने फार्म हाउस के खाली पड़े हुए स्विमिंग पूल मैं रात को  जंगली जानवर  गिर चुका है और वह वहां से निकल नहीं पा रहा है।इस सूचना पर वन्यजीव रक्षक वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर सचिव कुलदीप सिंह राणावत और वन विभाग से छोटू लाल कोली मौके पर पहुंचे और वहां जाकर सिवेट कैट जो कि बील्ली की ही एक प्रजाति है । उसको  सुरक्षित रेस्क्यू किया और क्षेत्रवासियों को उसके बारे में बताया की यह वन्यजीव आबादी क्षेत्र में मीठा खाने के चक्कर में आ जाता है शक्कर और गुड़ इसे काफी पसंद है और यह मरे हुए जीव के मांस को और मेंढक छिपकली  गिरगिट और चूहे खाकर अपना गुजारा चलाता है यह मनुष्य पर बिना कारण हमला नहीं करता है ।लेकिन इसें  छूने  और इसके नजदीक आने का प्रयास करेंगे तो यह आक्रामकता से अपना बचाव करता है, और आपको काटता है।इसकी वजह से रेबीज होता है यह अपने बचाव में आक्रमक होता है, बाकी यह काफी सीधा और शांत प्रवृत्ति का जीव है यह मनुष्य से दूर रहना और रात को ही खाने की तलाश में निकलना पसंद करते हैं। इसे काफी लोग कबर बिज्जू समझ के डर से सहम जाते हैं।
राणावत ने कहा की अगर आपके आसपास जगली जीव दिखाई दे तो उन्हे मारे नही ।ओर वन विभाग ,पुलिस विभाग या उनकी टीम को सुचित करे ताकि इनको सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोडा जा सके।इन जीवों का भी प्रकृति में जिवित रहना बहुत जरूरी है ।