भीलवाड़ा हलचल। जिले के काछोला थाना क्षेत्र में जहाजपुर रोड़ पर वैन-बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, आमली, काछोला निवासी शंकर पुत्र छीतर भील व महुआ, मांडलगढ़ निवासी शंकर पुत्र भैंरू भील बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान काछोला-जहाजपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास इनकी बाइक को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।