राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद एवं स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल, स्वच्छ केलवा हरित केलवा की और से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नीलाभ सक्सेना व स्वीप के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राहुल जैन साहब के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत् मतदाता जागरूकता सप्ताह का आगाज बैंगनी थीम पर लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आगाज हुआ।
यह जानकारी प्रदान करते हुए युवा मण्डल अध्यक्ष लालूराम सिंधल ने बताया की आम लोगो में अधिक से अधिक मतदान के प्रति जन जागरुकता का संदेश पहुंचाने हेतु मण्डल की महिला कार्यकर्त्ताओ ने राजस्थानी लोक सांस्कृतिक नृत्य घूमर की प्रस्तुति देकर लोग को प्रेरित किया। इसी प्रकार 11 छात्राओं ने लोक गीत प्रस्तुत कर मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लालू राम सिंधल, संरक्षक महेंद्र कोठारी अपेक्स, मांगी लाल तेली, उदय लाल पालीवाल, जितेंद्र आचार्य, कमलेश पालीवाल, अनिल पालीवाल, विकांक्षा राय, ज्योति महात्मा, पूजा सुथार लक्ष्मी मेहता, वैशाली सिंघवी, मनीषा पुरोहित, मीना रजक, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विकांक्षा राय ने किया ने किया ।
इस कार्यक्रम में खुशबू कुंवर, आकांक्षा कुंवर, गुंजन रेबारी, पूजा सुथार, अंकिता कविया, वंदना पालीवाल, विकांक्षा राय, परी शर्मा, मनीषा पुरोहित ने प्रस्तुति दी। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर संरक्षक एवं अध्यक्ष महोदय ने मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए सरहना की ।