boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

आमजन को महंगाई की मार से अब राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी- राजस्व मंत्री

आमजन को महंगाई की मार से अब राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी- राजस्व मंत्री

भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री  रामलाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए राहत का सबब साबित हो रहे हैं, जिसमें आमजन का प्रमुख योजनाओं में रजिस्‍ट़ेशन कर गारंटी कार्ड वितरित कर लाभांवित किया जा रहा है।  
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को मांडल तहसील की ग्राम पंचायत सुरास व करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कर पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि आमजन का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं, जिसके तहत पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोडकर लाभांवित किया जा रहा है।
जाट ने कहा कि जरूरतमंदों को संबल देने में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत कैम्प आमजन के लिए ना केवल राहतपूर्ण साबित हो रहे है बल्कि इन कैम्पों के जरिये राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी धरातल पर साकार हो रही है। इस दौरान मंत्री  जाट ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सुरास शिविर में एसडीएम  हुक्मीचंद रोहलानिया, बीडीओ  संदेश पाराशर, प्रधान  शंकर कुमावत, उपप्रधान राजू जाट, सरपंच  महेन्द्रपाल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
उमरी शिविर में उपखंड अधिकारी  नारायण जीनगर, बीडीओ  त्रिलोकाराम, सरपंच  हरदेव गुर्जर,  गोपाल तिवाड़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहें।