boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दोपहर को शिकायत, शाम को 150  बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

दोपहर को शिकायत, शाम को 150  बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

 पारोली BABLU. पारोली पंचायत  क्षैत्र के बालापुरा केसरपुरा गांव की सरहद में स्थित चरागाह भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत पर देर से ही सही लेकिन उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह  भींचर ने हाथों-हाथ चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है जिससे अतिक्रमण में खलबली मच गई है जानकारी के अनुसार बालापुरा -केसरपुरा गांव के चरागाह भूमि में अतिक्रमियो ने करीबन 300 बीघा चारागाह भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कटीली झाड़ियां डालकर खेत  बनाकर  फसल बोने की फिराक में थे।मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामीण में शिकायत की थी लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई थी। मामले को लेकर सोमवार दोपहर को  केसरपुरा गांव के लोगों ने कोटडी उपखंड अधिकारी  गोविंद सिंह भींचर को ज्ञापन देकर चरागाह भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की।ग्रामीणों की मांग पर तत्काल  प्रसंज्ञान लेते हुए कोटडी उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह   भींचर स्वयं मौके पर पहुंचे तथा पंचायत प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मदद से देर शाम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि हर साल अतिक्रमण कारी कटीली झाड़ियां डालकर चारागाह भूमि पर कब्जा कर जमीन बढ़ा लेते हैंकेसरपुरा बालापुरा की चरागाह अतिक्रमणकारी फसल बोने की फिराक में थे ऐसे में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुएचार जेसीबी की मदद से 2 किलोमीटर एरिया में फैले करीबन  130 बीघा चरागाह भूमि को  पहले दिन अतिक्रमण मुक्त किया गया है।उपखंड अधिकारी   भींचर ने कहा कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।उनकी खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वही शेष रही चरागाह भूमि को  जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर, पारोली थाना अधिकारी सरवर खां, कार्यवाहक विकास अधिकारी हरिराम, सरपंच विमला देवी संचेती ,उपसरपंच लादू लाल कीर, पटवारी लक्ष्मण बेरवा सहित पुलिस एवं स्थानीय पंचायत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।