भीलवाड़ा श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ के तत्वाधान में चेचाणी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पावन नानीबाई रो मायरो कथा का आज समापन हुआ। कथाव्यास गौवत्स पं."विष्णुश्री"कृष्णतनय महाराज (शक्करगढ़ वाले) ने राष्ट्रहित के बारे में बताया औऱ मतदान का महत्व समझते हुए संकल्प दिलाया कि राष्ट्रहित में मतदान बहुत आवश्यक है और साथ ही पारिवारिक वातावरण को पुनः प्रयास करते हुए स्थापित करने का आग्रह किया कि वर्तमान में पारिवारिक माहौल पूर्ण रूप से बिगड़ गया है जो कि परिवारों के लिए ठीक नहीं है लोग एकाकी जीवन जीने को विवश होकर मानसिक तनाव झेल रहे हैं और श्री ठाकुर द्वारा नानी बाई का मायरा भरा गया जहाँ कथा में भक्तों ने खूब आनंद लिया।