भीलवाड़ा (भेरूलाल गर्ग) । पुलिस लाइन में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। मथुरा वृंदावन धाम से कथा व्यास के रूप में बृजवासी जगतगुरु आनंद मूर्ति संत श्री कृष्ण कन्हैया ( पदरेनू ) श्री धाम वृंदावन महाराज भागवताचार्य ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आनंद उठाया। जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की।
चेतन गर्ग और अशोक ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति की।