भीलवाड़ा ।विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्यासी *श्री ओम प्रकाश नाराणीवाल ने आज शाम कालिका माता मंदिर और श्री बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करके जीत की कामना की और वार्ड नंबर 51 55 के मतदाताओं से जनसंपर्क किया । मतदाताओं द्वारा फलों से तोल करके मारवाड़ी साफा बंधवाया गया नारानीवाल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलवाया इस अवसर पर मुरलीधर लोरवाड़िया जीपी खटीक रोशन लाल ईश्वर खटीक सोनू सुनील बुद्धि प्रकाश , बाबूलाल प्रकाश भागीरथ , बालु लाल बछापरिया ओम प्रकाश तेली , जसवंत आदि उपस्थित थे।