राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमेट की बैठक जयसिंह श्याम वाटिका टेलीफोन एक्सचेंज के पास ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान सिंह चुंडावत कि अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमन्द लोकसभा प्रभारी प्रभु टोकिया
विशिष्ट तिथि पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, विधानसभा प्रभारी भीम सिंह चुंडावत वहीं कुम्भलगढ विधानसभा दावेदार प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह परमार , नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेंवाड़ा ,समाजसेवी दिलीप सिंह राव, सूरत सिंह दसाणा, धिरज गुर्जर आदी के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई । सभी अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत द्वारा किया गया
प्रभारी प्रभु टोकिया ने सभी कार्यकर्ताओ से कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षैत्र में दावेदारों से संबंधित बारी बारी से फीडबैक लिया गया । कार्यकर्ताओ कि समस्या सुनने हुए जन संवाद किया वह संगठन को आगामी चुनाव में एक वह मजबूती के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत कार्यकर्ताओं के बलबूते की कांग्रेस राजस्थान में फिर सता में आएगी ।
कुंभलगढ़ प्रभारी भीम सिंह चुंडावत ने बूथ लेवल तक कार्यकारिणी को मजबूत व संगठित करने का निर्देश दिया ।
मंच संचालन युवा नेता मनोज बुनकर वह मनीष मेवाड़ा के द्वारा किया गया ।
प्रभारी टोकिया ने सबसे वन टु वन बैठक कर सबका पूर्ण फीडबैक लिया । सभी संभावित उम्मीदवारों से एक होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण लाल गुर्जर,ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुण्डावत, कुम्भलगढ ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर ,महिला ब्लांक अध्यक्ष नर्बदा कंवर नगर पालिका उपाध्यक्ष मिरू खां मंसुरी , युवा विधानसभा अध्यक्ष सोरभ बाहेती,पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष राम लाल गुर्जर ,राम सिंह राव ,सुरेश पारीक, भीम राज बैरवा , रत्नेश आमेटा ,राजु मेवाड़ा, महेन्द्र सिंह राव , गिरधारी सिंह राव , कालु माली , नारायण माली , नगर अध्यक्ष रतनलाल तेली ,ललीत गेलडा, प्रदीप सिंह,गणेश गुर्जर , सुख लाल गुर्जर,चतरू लाल ,कुशाल सिंह , सुरेन्द्र सिंह भारमल ,कैलाश सिंह ,राम सिंह चारण ,जगदीश शर्मा , कैलाश श्रीमाली ,अर्जुन सिंह देवरिया, गणेश सुथार, भारमल , धर्मेश रेबारी, जगदीश शर्मा, कैलाश शर्मा, , गोपाल जोशी, भारत त्रिवेदी, भारत सिंह बुधपुरा, गाइड सिंह, मांगू सिंह, देवकिशन पालीवाल, रामेश्वर कुमावत, डॉ रामानंद दाधीच, रतन लाल तेली, शांतिलाल सोनी, नगर पालिका पार्षद प्रकाश खटीक, सुरेश खींची, नरेन्द्र प्रजापत, पंकज गोयल प्रकाश पालीवाल, अब्दुल रहमान, कमलेश रेगर, जगदीश गुर्जर, किशन सिंह सिरोड़ी आदी सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।