चित्तौड़गढ़, । गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ध्वजारोहण करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन, अतिथि गण द्वारा संबोधन, पुरस्कार वितरण, व्यायाम एवं जिम्नास्टिक प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। दोपहर 1 बजे जिंक ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
इंदिरा गांधी स्टेडियम से सीधा प्रसारण
जिला स्तरीय मुख्य समारोह का इंदिरा गांधी स्टेडियम से सीधा प्रसारण ट्विटर हैंडल https://twitter.com/DmChittorgarh एवं यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCQ-bqDutjOzFL1QRvEXDAMQ पर किया जाएगा।