भीलवाड़ा (हलचल) श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा आयुष चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल परिसर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय शिविर में 120 पैकेट दवा वितरण की। एक पैकेट से तीन लोगों को लाभ मिलता है। इस शिविर में डाॅ. जी.एल. शर्मा व डाॅ. अनुराग शर्मा ने सभी को देखकर दवाईयां दी। यह दवाई अपना घर केशव हाॅस्पिटल के सामने भी दी गयी।
समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि सभी को निःशुल्क काढ़ा, दवाईयां व परामर्श दिया गया। इस शिविर में छीतरमल अग्रवाल, कृष्णगोपाल मंगल ने सेवाएं दी।