भीलवाड़ा बीएचएन। कोरोना संक्रमण का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। आज आठ संक्रमित नये सामने आये हैं। इनमें चार महिलायें शामिल हैं। खास बात यह है कि आज 18 संक्रमित नेगेटिव हुये हैं। साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 56 रही।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉक्टर घनश्याम चावला ने बताया कि भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 8 और पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में कोटड़ी के 35 व 50 साल के दो व्यक्ति, शास्त्रीनगर, सांगानेर व सुभाषनगर की 53, 47, 33 व 58 साल की चार महिलायें, सांगानेर में 62 साल का बुजुर्ग व बापूनगर की 29 साल की महिला शामिल हैं। डॉक्टर चावला का कहना है कि आज 18 लोग संक्रमण से रिकवर हुये हैं। एक्टिव केसों की बात करें तो इनकी संख्या 56 रही।