भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। दिन में बाजार का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चार प्रतिष्ठानों को सीज कर दिया गया वहीं कई स्थानों पर चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया।
कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास में नगर परिषद ने देर शाम शहर में कई स्थानों पर सैनेटाइजेशन किया। पहले चरण में सर्वाधिक भीड़भाड़ रहने वाले स्थानों को सैनेटाइज किया गया। इसके तहत पानी के टैंकरों से रेलवे स्टेशन से महाराणा प्रताप टाकीज तक, आजाद चौक, बाजार नंबर दो, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड, मुरली विलास रोड पर फाटक तक करीब 200 लीटर सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया।